
ना रुक, राह में आ जाए चाहे कितनी भी मुश्किलें, तू ना झुक....।
Amrita Bokdia, Life Skill Coach, Writer & Management Faculty, FMS
A Life Skills Coach, writer and faculty member at the Faculty of Management Studies, MLSU, Udaipur, Amrita Bokdia, with extensive corporate experience across various industries in both India and the USA in the field of marketing and human resource management.
Amrita Bokdia quotes the poem for inspiring and motivating the individuals;
ना रुक,
राह में आ जाए चाहे कितनी भी मुश्किलें,
तू ना झुक।
क्या हुआ जो एक बार गिर गया,
उठ, उठ, संभल चल,
देख तू मंज़िल के एक क़दम क़रीब आ गया।
ये मुश्किलें नहीं रुकावटें,
ये तो मौका हैं अपनी खामियों को सुधारने का,
इनसे सीखकर अपने आप को बेहतरीन बनाने का,
अपने हौसलों को और भी बुलंद
वो साहस की प्रकाश तक पहुँचाने का।
तू जरिया है,
तू जरिया है,
तुझे एक नहीं, अनेक तो सफलताएँ दिलाने का।
तू हो ना हताश,
क्या हुआ जो जीत देरी से मिली,
बार-बार टूट कर,
हर कदम फूँक-फूँक कर,
तुझे राह में अनेकों परिक्षाएं देनी पड़ी।
समझ तू इस बात को समझ,
कि जीत से ज़्यादा,
जीत तक पहुँचने का तरीका ज़रूरी है।
और वो जो तूने सीख लिया,
तो भविष्य में बड़ी से बड़ी जीत,
सर झुकाए तेरे लिए खड़ी।
तू सुन बात मेरी अब ध्यान से तू सुन,
रोने और किस्मत को कोसने की जगह,
अब मुस्कान और आत्मविश्वास को तू चुन।
क्योंकि मेहनत करने वालों की जीत तो निश्चित है,
तो क्यों न अब से बिना रुके, बिना डरे,
हँसते हुए आगे बढ़े,
बजाते हुए अपने साहस के बग़ुल की धुन |
With this motivational poem Amrita Bokdia shares the poem to inspire resilience and determination in the face of challenges. It encourages rising after failure, embracing struggles as opportunities for self-improvement, and moving forward with courage and self-belief. Emphasizing consistent effort and positivity, it conveys that the journey and lessons learned are as valuable as the ultimate victory.