
बहुत सारी खूबियां ख़ास हैं मुझमें...।
Sakina Alamshah, Beautician, Freelance Makeup Artist & Poet
Sakina Alamshah is a Freelance Makeup Artist, Poet and Beautician from Udaipur.
She shares a heartfelt poem on women empowerment and encouragement:
"दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती,
सभी रूपों का निवास है मुझमें,
हाँ, मैं एक औरत हूँ,
और बहुत सारी खूबियाँ, ख़ास है मुझमें।
राधा सा प्रेम भी कर सकती हूँ,
मीरा सा त्याग भी दे सकती हूँ।
वीरता दिखाऊँ जो झाँसी वाली,
अंग्रेज़ भी घुटने टेके मेरे आगे।
और बहुत सारे इतिहास हैं मुझमें,
हाँ, मैं एक औरत हूँ,
और बहुत सारी खूबियाँ ख़ास हैं मुझमें।
रज़िया सुलतान भी मैं हूँ,
और मैं ही मुमताज़ हूँ।
ज़िद पर उतरूँ तो जौहर भी जला दूँ,
मैं ही पद्मावती के स्वाभिमान की आवाज़ हूँ।
अलग-अलग रूप दिखाए दुनिया को मैंने अपने,
कल्पना सी चाँद पाने की हिम्मत तो बहुत ख़ास है मुझमें।
हाँ, मैं एक औरत हूँ,
और बहुत सारे इतिहास हैं मुझमें।”
Through this poem, beautician Sakina Alamshah conveys that every woman embodies the strength, wisdom, and courage of legendary figures-both goddesses and remarkable women from history. Her words inspire us to recognize and celebrate the boundless potential and resilience inherent in women.